Connect with us

Uncategorized

बीदर (कर्नाटक) : राजयोग मेडिटेशन तथा संगीत के माध्यम से व्यायाम

Published

on

ब्रह्मा कुमारीज द्वारा राजयोग मेडिटेशन तथा  Musical Exercise का शुभारंभ

आज चारों ओर लोगों में स्वास्थ्य के विषय में गजब की जागरूकता दिखाई दे रही है। इस भागदौड़ भरी जिंदगी में अपने लिए समय निकालना काफी जरूरी हो गया है किंतु मनुष्य को अपनी व्यस्त जीवनशैली में से समय निकाल पाना भी मुश्किल सा नजर आ रहा है। कार्य की व्यस्तता और मानसिक तनाव के कारण व्यक्ति अपनी शारीरिक शक्ति के साथ साथ आंतरिक शक्तियों में कमी मेहसूसकर रहा है। व्यक्ति इस कारण शारीरिक दुर्बलता एवं बीमारियों का शिकार बनता जा रहा है। इसी के मद्देनजर ब्रह्मा कुमारी शिव शक्ति भवन  बीदर द्वारा समाज हित में शारीरिक  एवम् मानसिक सबलता के  लिए कर्नाटका कॉलेज ऑफ फार्मेसी के ग्राउंड पर लोगों के लिए विशेष राजयोग मेडिटेशन तथा  Musical Exercise का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में राजयोगिनी बीके सुमंगला तथा बी के सुनंदा पतंजलि योग शिक्षक धोंडीराम चांदी वाले,  गायनेकोलॉजिस्ट डॉ उमा देशमुख, मेडिवाल अप्पा स्वामी( Retd.सब इंस्पेक्टर), फिजिओथेरापिस्ट डा. हनमंतराव भरशेट्टी, नवीन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर काम शेट्टी सर, भ्राता काशीनाथ कोंडा (CDM BSNL Bidar) आदि गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया  60 से भी अधिक भाई बहनों ने इसका लाभ लिया आगे प्रतिदिन सुबह 5:30 से 6:30 बजे तक यह सत्र रहेगा। मंचासीन अतिथियों ने इस अवसर पर अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की।

Continue Reading

Uncategorized

पुण्य की पूंजी है महान व्यक्तित्व का आधार- राजयोगिनी बी.के. सुनंदा दीदी

Published

on

By

 

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में नवीन पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित करते हुए राजयोगिनी ब्रम्हाकुमारी सुनंदा बहन जी ने कहां श्रेष्ठ व्यक्तित्व बनाने के लिए महान व्यक्तियों के विचारों को तथा उनके गुणों को अपने अंदर धारण करने की आवश्यकता है l बच्चों को जीवन में दूसरों की सहायता कर अपनी दिव्य गुणों की पूंजी जमा करनी चाहिए यही पूंजी हमें 1 दिन महात्मा बना देगी l आज जिनकी हम पूजा करते हैं उनकी केवल पूजा न करो हमारे अंदर उनकी अच्छाइयों को धारण करना चाहिए उनके चरित्र को समझकर उनके गुण विचारों को जीवन में धारण करने से हम चरित्रवान बनते हैं , इसी दौरान नव वर्ष एवं मकर संक्रांत भी मनाई गई l

Continue Reading

Uncategorized

ग्लोबल पीस विलेज रिट्रीट में योगिक शाश्वत खेती का सफल प्रयोग

Published

on

By

ग्लोबल पीस विलेज रिट्रीट में योगिक शाश्वत खेती का सफल प्रयोग

भारत में एक ओर जहा कृषि क्षेत्र में अधिक उत्पादन की लालच में आकर  किसान रासायनिक खाद का इस्तेमाल कर धरनी को बंजर बना रहा है और जहरीली दवाओं का इस्तेमाल से उत्पादित धान केमिकल युक्त होने के कारण बिमारियों को न्योता दे रहा है l आज के दौर में घर घर में भिन्न भिन्न रोगोंसे पीड़ित लोग बढ़ते जा रहे है दूसरी और धरती की उपज का  स्तर दिन बदिन घटने से किसान भी निराश एवं हताश होकर खुद ख़ुशी की ओर बढ़ रहा है l ऐसे में ब्रह्मा कुमारिस के कृषि विभाग द्वारा चलाये जाने वाले योगिक  शाश्वत प्रोजेक्ट ने किसानोंके लिए वरदान साबित हो रहा है l

 ब्रह्मा कुमारिस के शिवशक्ति भवन बीदर द्वारा संचलित ग्लोबल पीस विलेज में पपई  के करीब 1200 पौधे लगाए गए और उन सभी पौधों की जैविक खाद, दशपर्णी  तथा जीवामृत के द्वारा पौधों की पालना की गई.पपई के साथ साथ गेंदे के पौधे भी लगाए गए l

समय प्रति समय बी के भाई बहनों को खेत में बिठाकर योग कराकर सकारात्मक प्रकम्पन फैलाये गए , जिससे उत्पादकता में वृद्धि और फल की क्वालिटी में, ( जैसे स्वीटनेस , कलर में ) सकारात्मक बदलाव दिखाई दिया  l इससे बीदर क्षेत्र के करीब ५० से ज्यादा किसानों ने प्रेरणा लेकर योगिक शाश्वत खेती किसानों के लिए वरदान साबित हो रहा है l

Continue Reading

Uncategorized

“ग्लोबल पीस विलेज बीदर में प्रथम वार्षिकोत्सव तथा स्वर्ण जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया”

Published

on

By

“ग्लोबल पीस विलेज बीदर में प्रथम वार्षिकोत्सव तथा स्वर्ण जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया”

कर्नाटक के बीदर शहर में ब्रह्मा कुमारीज  के ग्लोबल पीस विलेज रिट्रिट में प्रथम वार्षिक उत्सव तथा बीदर क्षेत्र में ईश्वरीय सेवाओं को 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में स्वर्ण जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया गया।

इस अनोखे  कार्यक्रम में महाराष्ट्र, तेलंगना, कर्नाटक तीनों राज्यों से हजारों की संख्या में बी. के. सदस्य सम्मिलित हुए।

इस दौरान आदरणिय भ्राता रमेश भाई जी, शिव शक्ति भवन के पूर्व संचालिका श्रद्धेय संतोष बहन जी तथा पाना माताजी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

साथ  साथ साथ-साथ ऐसे मौके पर नव वर्ष तथा संक्रांत भी धूमधाम से मनाई गई।

बी के सदस्यों ने गीत, संगीत, नृत्य नाटिका द्वारा उपस्थित लोगों का मनोरंजन किया। इस कार्यक्रम में  कुमार, कुमारी, माता और भाईयों द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया।

माउंट आबू से पधारे हुए राजयोगी बीके छोटेलाल भाईजी, राजयोगिनी बीके नीलिमा दीदी (चेन्नई )समेत अन्य वरिष्ठ भाई बहनों की उपस्थिति में ग्लोबल पीस विलेज की प्रथम वर्षगांठ का केक कटिंग किया गया।

BK छोटेलाल भाई जी ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा संगमयुगी कम समय में  तीव्र पुरुषार्थ  कर स्व स्थिति को मजबूत करना है ।उन्होंने आगे सभी को कर्म और योग का बैलेंस रखते सेवाओं  में आगे बढ़ने की सलाह दी।

कार्यक्रम मे आगे बृजमोहन भाई (दिल्ली) प्रेम सिंह भाई गुलबर्गा आत्मप्रकाश भाई (माउंट आबू) नीलिमा दीदी (विक्रोली, मुंबई) जया दीदी (सांचौर, राजस्थान) रूपा दीदी (बेंगलुरु) तुलसी भाई  (माउंट आबू) स्वामीनाथन भाई (मुंबई) डॉ सचिन परब (मुंबई),  ग्रेग भाई (ऑस्ट्रेलिया), केरी सीस्टर (इंडोनेशिया )आदि भाई- बहनों के शुभकामना संदेश भी वीडियो के द्वारा प्रदर्शित किए गए।

ग्लोबल पीस विलेज की निर्देशिका राजयोगिनी बी के सुमंगला ने अपने आशीर्वचन देते हुए कहा, जीवन के हर मोड़ पर आई समस्याएं हमें अनुभवी बनाती हैं। समस्याएं हमें आगे बढ़ाने के लिए आती हैं। इसलिए  समस्याओं से घबराना नहीं चाहिए बल्कि उसका स्वागत करना चाहिए उन्हें चुनौती के रूप में स्वीकार कर आगे बढ़ना चाहिए। समस्याओं से निपटने का धैर्य हमें परमात्मा की याद से ही प्राप्त होता है इसलिए निरंतर परमात्मा की याद में रहना ही सफलता का मूल मंत्र है। परमात्मा में दृढ़ विश्वास ही सफलता की कुंजी है।

तत पश्चात कार्यक्रम में सेवाकेंद्र प्रभारी राजयोगिनी बी के सुनंदा बहनजी ने उपस्थित भाई बहनों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए बीदर में चल रही सेवाओं की जानकारी दें तथा बचपन से लेकर आज तक  के सफर का अपना सार युक्त अनुभव बताया तथा बिदर की सेवाओं का  इतिहास सबके समक्ष रखा।

« 1 of 79 »
Continue Reading

Brahma Kumaris Bidar