Connect with us

news

ब्रह्मा कुमारीज शिवशक्ति भवन – बीदर द्वारा “लेटर टु गॉड” प्रोजेक्ट का आगाज

Published

on

प्रेस विज्ञप्ति :- प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय शिवशक्ति भवन रामपुरे कॉलोनी बीदर में आज २ अगस्त शाम ६:३० बजे  “लेटर टु गॉड” प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया गया जिसमे कई गणमान्य व्यक्तिओं समेत १०० से भी अधिक भाई – बहनो ने भाग लिया l प्रारम्भ में ब्रह्मा कुमारी सरस्वती बहने प्रोजेक्ट के विस्तार से जानकारी दी तथा परमात्मा को लेटर लिखने विद्यि और उससे होने वाले फायदों के बारे में लोंगो को समझाया उसके बाद राजयोगिनी सुमंगला बहनजी , राजयोगिनी सुनंदा बहनजी , अशोक करंजीकर प्रेसेडिंट डिस्टिक रिपोर्टर , डॉ. न. जी. मुलिमनी प्रिंसपल आयर्वेदिक कॉलेज बीदर , शिवकुमार स्वामी रिपोर्टर आदि के करकमलो द्वारा दीप प्रज्वलन कर प्रोजेक्ट का उदघाटन किया l

राजयोगिनी ब्रह्मा कुमारी सुमंगला बहनजी ने आपने शुभकामनाये देते हुए कहा परमात्मा को पत्र लिखने से जीवन में सकरात्मक परिवर्तन होता है और मन के उलझने समाप्त हो जाती है, मन शक्ति और ख़ुशी से भर जाता है, हलके पण का अनुभव होता है l मैंने भगवान के प्रति जितने भी पत्र लिखे है जीवन के समस्याओं का समाधान मिलता रहा है इतना हे नहीं अन्य भाई और बहन के भी जीवन में परिवर्तन आया है l

राजयोगिनी ब्रह्मा कुमारी सुनंदा बहनजी इस अवसरपर कहा आज मनुष्य गलती होने पर दुःख और परेशानी की बाते  अन्य व्यक्ति को बताता है वह व्यक्ति को बताता है जिससे बात फैलती है और  नकरात्मक वायुमंडल बन जाता है परेशानी बढ़ते जाती है l बात को किसी अन्य को बताने के बजाय परमात्मा को लिख कर देने से दो फायदे है एक तो बात फैलती नहीं और दूसरी बात मन हल्का हो जाता है l

 

Continue Reading

Brahmakumaris Bidar

नवरात्रि के उपलक्ष में ब्रह्मा कुमारिज रामपुरे कॉलोनी बीदर सेवाकेंद्र द्वारा चैतन्य देवियों की झांकी_14-10-2021

Published

on

By

Continue Reading

Brahmakumaris Bidar

नवरात्रि के उपलक्ष में ब्रह्मा कुमारिज रामपुरे कॉलोनी बीदर सेवाकेंद्र द्वारा चैतन्य देवियों की झांकी_13-10-2021

Published

on

By

महाकाली देवी

Continue Reading

Brahmakumaris Bidar

नवरात्रि के उपलक्ष में ब्रह्मा कुमारिज रामपुरे कॉलोनी बीदर सेवाकेंद्र द्वारा चैतन्य देवियों की झांकी_12-10-2021

Published

on

By

मीनाक्षी देवी

Continue Reading

Brahma Kumaris Bidar